हमें अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री शैलेश सिंह जी, बैंक ऑफ बड़ौदा, मुख्य शाखा दौसा (कोड: 15551497) में बैंक मित्र के रूप में कार्यरत थे, जिनका 21 अप्रैल 2025 को आकस्मिक निधन हो गया।
फरवरी 2025 की बैंक कमीशन शीट के अनुसार, उन्होंने ₹24,179 की आय प्राप्त की थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बैंक मित्र का कार्य ही उनका मुख्य पेशा था। यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था।
आज उनके परिवार – पत्नी और तीन बेटियाँ – इस कठिन समय में अकेले पड़ गए हैं। ऐसे में, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके परिवार को सहारा दें। ARBMA(ALL RAJASTHAN BANK MITRA ASSOCIATION) की ओर से हम सभी बैंक मित्रों, सहकर्मियों और समाज के जिम्मेदार नागरिकों से निवेदन करते हैं कि आप इस संकट की घड़ी में आगे आएं और आर्थिक सहयोग प्रदान करें।।
दिनांक 02/05/2025 10:10 PM तक प्राप्त सहायता राशि
For Support Contact
Vijay Shankar Vijay (+91-9460760757)
website designed and developed by :
You can write to us : care@arbma.in
sunil@servicedekho.in
+91-9214858591
© 2025. All rights reserved.
Sunil kumar saiN
Https://www.servicedekho.in
financial planning expert